व्हाइट हाउस : शुक्रवार को जो बाइडन करेंगे G-7 ऑनलाइन बैठक को संबोधित

By: Ankur Tue, 16 Feb 2021 6:51:48

व्हाइट हाउस : शुक्रवार को जो बाइडन करेंगे G-7 ऑनलाइन बैठक को संबोधित

जी-7 समूह में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका हैं। इसकी ऑनलाइन बैठक होनी हैं जिसे शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा संबोधित किया जाएगा। यह जानकारी व्हाइट हाउस द्वारा दी गई। अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर बाइडन पहली बार जी-7 बैठक को संबोधित करेंगे। वे इस दौरान कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैश्विक सहयोग की जरूरत और बहुपक्षीय रिश्तों पर अमेरिकी प्रतिबद्धता को भी दोहरा सकते हैं।

व्हाइट हाउस ने बताया कि बाइडन औद्योगिक देशों की आवश्यकता पर बात करेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी अर्थव्यवस्था के बेहतर होने से महिलाओं और वंचित समूहों के सदस्यों सहित सभी श्रमिकों को लाभ मिले। व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन इस मौके का इस्तेमाल वैश्विक नियमों को अद्यतन करने की जरूरत पर भी चर्चा करेंगे ताकि चीन द्वारा पेश आर्थिक चुनौतियों से निपटा जा सके।

ये भी पढ़े :

# ब्रिटेन ने दिखाई कोरोना नियमों को लेकर सख्ती, क्वारंटीन रहने के लिए पहले से करानी होगी बुकिंग

# फ्रांस सरकार के सख्त रुख के आगे झुका गूगल, अखबारों व समाचार वेबसाइट्स को चुकाएगा 551 करोड़

# WHO ने दी भारत में निर्मित वैक्सीन को हरी झंडी, दुनियाभर के देशों में पहुंचेगी लाखों खुराक

# तुर्की : आतंकवादी संगठन PKK पर लगा अगवा किए गए 13 नागरिकों की हत्या का आरोप

# अमेरिका में हुई जबरदस्त बर्फबारी, रद्द कर दी गई 760 से ज्यादा उड़ानें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com